Xiaomi ने गुरुवार को अपने दो स्मार्टफोन रेडमी नोट 8 और रेडमी नोट 8 प्रो को लॉन्च किया है और अगर आप भी इस फोन को लेकर उत्सुक हैं और खरीदने का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए शाओमी इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन ने खुद ट्वीट करके लॉन्चिंग की जानकारी दी है।
भारत में लॉन्च किए जाने से पहले इन फोन पर परीक्षण होना जरूरी है। साथ में सर्टिफिकेशन भी मिलना चाहिए। उन्होंने करीब आठ हफ्तों (लगभग दो महीना) में इन हैंडसेट को भारत में लाए जाने की जानकारी दी है।
Redmi Note 8 के स्पेसिफिकेशन
Redmi Note 8 एंड्रॉयड 9पाई आधारित MIUI 10 पर काम करेगा। इस फोन में 6.39 इंच का फुल एचडी प्लस प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और 6जीबी रैम के साथ काम करेगा। कैमरा सेटअप की बात करें तो बैक पैनल पर 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया गया है, दूसरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा और चौथा 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी प्रेमियों के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। साथ ही इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी है।
Redmi Note 8 Pro के स्पेसिफिकेशन
रेडमी नोट 8 प्रो में एंड्रॉयड 9 पाई आधारित MIUI 10 ओएस दिया गया है। इस डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा दी गई है। शाओमी में इसे लिक्विड कूलिंग तकनीक का इस्तेमाल किया है ताकि इस फोन को गर्म होने से बचाया जा सके और गेमिंग के शौकीन को अच्छा परफोर्मेंस मिल सके। रेडमी नोट 8 की तरह ही रेडमी नोट 8 प्रो में बैक पैनल पर कैमरों का सेटअप है। इसमें मुख्य कैमरा 64 मेगापिक्सल का है जो अब तक का पहला कैमरा है। बाकी तीन रेडमी नोट 8 की तरह हैं। इसमें 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है।
क्या हो सकता है प्राइस
Redmi Note 8 Pro के तीन वेरिएंट हैं। शुरुआती वेरिएंट की लगभग 14000 रुपये है। दूसरे वेरिएंट की कीमत लगभग 16000 रुपये और तीसरे वेरिएंट की कीमत लगभग 18000 रुपये है। Redmi Note 8 भी तीन वेरिएंट में है 4GB+64GB की कीमत 999 युआन (लगभग 10000 रुपये), दूसरा वेरिएंट 6GB+64GB है जिसकी कीमत 1199 युआन (लगभग 12000 रुपये) है और तीसरे वेरिएंट में 6GB+128GB है जिसकी कीमत 13999 युआन (लगभग 14000 रुपये) रखी गई है।