Redmi Note 10 सीरीज को पिछले दिनों ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। बता दें कि Redmi Note 10 सीरीज के तहत कंपनी ने Redmi Note 10 Pro Max, Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 को पेश किया था। इनकी शुरुआती कीमत 11,999 रुपये है। लेकिन अब यूजर्स को इसमें समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कई यूजर्स ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर शिकायत करते हुए बताया है कि Redmi Note 10 सीरीज के टचस्क्रीन में समस्या है और कई मौकों पर यह रिस्पॉन्स करना बंद कर देती है। इतना ही नहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि यह स्मार्टफोन काफी स्लो भी है।
कुछ यूजर्स ने ट्विटर पर शिकायत करते हुए बताया है कि Redmi Note 10 सीरीज Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 स्मार्टफोन की टचस्क्रीन में परेशानी आ रही है। यूजर्स का कहना है कि इन स्मार्टफोन की टचस्क्रीन कई बार रिस्पॉन्स करना बंद कर देती है जिससे काफी समस्या होती है। इतना ही नहीं एक यूजर ने तो यह भी कहा है कि Redmi Note 10 काफी स्लो है। यूजर्स का कहना है कि डिवाइस में टाइपिंग करते समय भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
एक यूजर ने Redmi Note 10 सीरीज की शिकायत करते हुए MiIndiaSupport को टैग करके ट्वीट किया है कि फोन में बार-बार आ रही समस्या को देखते हुए उन्होंने अपने फोन की बदल दिया। लेकिन नए डिवाइस में भी टच की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सर्विस सेंटर का कहना है कि नए सॉफ्टवेयर अपडेट के लिए उन्हें दो महीने का इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक इस विषय पर कोई बयान नहीं दिया गया है। कुछ यूजर्स ने तो भी कहा है कि स्मार्टफोन की स्क्रीन फ्लिकरिंग रुक जाती है। यह समस्या उन्हें डार्क मोड में देखने को मिलती है।