Recipe : चावल के साथ बेहतरीन स्वाद देते है ‘करेला चिप्स’, दक्षिण भारत में बहुत प्रचलित

आपने आलू और केले के चिप्स का स्वाद तो बहुत लिया होगा, लेकिन क्या आपने कभी ‘करेला चिप्स’ का स्वाद लिया है। जी हाँ, करेले के भी चिप्स बनाए जाते हैं जो कि दक्षिण भारत में बहुत पसंद किये जाते हैं और दाल-चावल के साथ इनका लुत्फ़ उठाया जाता हैं। इसलिए आज हम आपको ‘करेला चिप्स’ बनाने की Recipe बताने जा रहे हैं ताकि आप भी इसका लुत्फ़ उठा सकें।

* आवश्यक सामग्री :

– 250 ग्राम करेले
– एक बड़ा चम्मच धनियापत्ती, बारीक काट लें
– एक छोटा चम्मच नमक
– एक छोटा चम्मच अमचूर
– एक छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
– आधा छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
– एक बड़ा चम्मच चावल का आटा
– एक बड़ा चम्मच कॉर्न फ्लोर
– दो बड़ा चम्मच बेसन
– तीन बड़ा चम्मच

* बनाने की विधि :

– सबसे पहले करेले को पतले-पतले स्लाइस में काट लें।

– एक बर्तन में 3 गिलास पानी में एक बड़ा चम्मच नमक डालकर घोल लें और इसमें करेले के स्लाइस डाल दें। इसे 20 मिनट तक ऐसे रहने दें।

– तय समय बाद करेले के टुकड़ों को हथेलियों से दबाकर पानी निकाल दें। या फिर पतले कपड़े में रखकर छान लें।

– इसके बाद करेले को एक बर्तन में करेले रखें। फिर इसमें हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, धनियापत्ती, अमचूर, कॉर्न फ्लोर, नमक, चावल का आटा और बेसन डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।

– कड़ाही में तेल डालकर गरम होने के लिए तेज आंच पर रखें।

– जब तेल गरम हो जाए तो इसमें करेले के चिप्स डालकर अच्छी तरह फ्राई कर लें।

– अगर तेल की जरूरत लगे तो और ले लें।

– करेले चिप्स को एक प्लेट पर निकाल लें और धनियापत्ती छिड़कर रोटी के साथ मजे से खाएं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com