हाल ही में हुए #आस्कमाधव एपिसोड में रियलमी इंडिया सीईओ माधव सेठ ने कहा था कि उनके फोन्स में कम से कम एक मेजर एंड्रॉयड अपडेट और दो साल के लिए सिक्योरिटी पैच मिलेंगे. इसे सुनकर यूजर्स ने ट्विटर पर पूछा था कि क्या Realme X और Realme Pro सीरीज में एंड्रॉयड 11 का अपडेट आएगा या नहीं.
इस पर रियलमी इंडिया CMO Francis Wang कंफर्म किया कि Realme X और रियलमी प्रो सीरीज दोनों में ही दो मेजर एंड्रॉयड अपडेट दिए जाएंगे और इनमें एंड्रॉयड 11 का भी अपडेट मिलेगा.
सॉफ्टवेयर अपडेट को लेकर सारे कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए Wang ने ट्विटर पर यूजर्स की क्वेरीज का जवाब दिया. Wang ने कंफर्म किया कि Realme X सीरीज के फोन्स में एंड्रॉयड 11 का अपडेट दिया जाएगा. यानी Realme X2 Pro, Realme X2, Realme XT और Realme X फोन्स में दो मेजर एंड्रॉयड अपडेट्स दिए जाएंगे.
Realme XT में पहले से ही एंड्रॉयड 10 का अपडेट मिलना शुरू हो गया है. वहीं Realme X को अपडेट अगले महीने से मिलना शुरू होगा. Realme X2 और Realme X2 Pro को अपडेट मार्च में दिया जाएगा. इन फोन्स में एंड्रॉयड 11 दिए जाने की भी पुष्टि की गई है.
इस पुष्टि के बाद एक और यूजर ने कहा कि Pro सीरीज को भी दो मेजर एंड्रॉयड अपडेट मिलने चाहिए. क्योंकि Realme 2 Pro को मेजर अपडेट मिले हैं. इस पर Wang ने मजाकिया लहजे में कहा कि प्रो सीरीज को भी कंफर्म किया जाता है.
ऐसे में अगर इस वाकये को गंभीर मानें तो हम उम्मीद कर सकते हैं कि भविष्य में Realme 3 Pro और Realme 5 Pro को भी एंड्रॉयड 11 का अपडेट दिया जाएगा.
एंड्रॉयड 10 अपडेट की बात करें तो Realme 3 Pro में पहले ही अपडेट रिसीव होना शुरू हो गया है. वहीं Realme 5 Pro को अपडेट फरवरी में मिलेगा. Realme 3 और Realme 3i के लिए अपडेट अप्रैल में आएगा.
वहीं Realme 5 और Realme 5s को अपडेट मई में दिया जाएगा. इसी तरह Realme 2 Pro को जून में और Realme C2 को Q3 2020 में किसी भी समय अपडेट मिल सकता है.