Realme X का नया स्टोरेज वेरिएंट जल्द हो सकता है लॉन्च

Realme X के 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को हाल ही में टीना डेटाबेस में लिस्ट किया गया है, यह इस बात का संकेत है कि रियलमी जल्द अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन रियलमी एक्स के नए स्टोरेज वेरिएंट को लॉन्च कर सकती है। नया वेरिएंट टीना पर लिस्ट किया गया है तो ऐसे में इस वेरिएंट को पहले चीन में उतारा जा सकता है। फिलहाल रियलमी की ओर से नए स्टोरेज वेरिएंट या भारतीय मार्केट में इसकी उपलब्धता को लेकर कुछ नहीं कहा गया है। रियलमी एक्स को सबसे पहले मई में चीनी मार्केट में और फिर पिछले महीने भारत में लॉन्च किया गया था। चीनी मार्केट में रियलमी एक्स के पहले दो स्टोरेज वेरिएंट उतारे गए हैं- एक 64 जीबी और दूसरा 128 जीबी स्टोरेज के साथ। आइए अब आपको रियलमी एक्स से जुड़ी कुछ अहम जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

रियलमी एक्स की टीना लिस्टिंग को 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ अपडेट किया गया है। चीनी मार्केट में रियलमी एक्स की कीमत 1,499 चीनी युआन से शुरू होती है। यह दाम 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। इस फोन के 6 जीबी + 64 जीबी वर्ज़न की कीमत 1,599 चीनी युआन और 8 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट का दाम 1,799 चीनी युआन है। टीना लिस्टिंग से पता चला है कि 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 8 जीबी रैम के साथ लिस्ट किया गया है।

भारत में रियलमी एक्स के दो वेरिएंट हैं- एक 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ जिसकी कीमत 16,999 रुपये है और दूसरा 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ जिसकी कीमत 19,999 रुपये है।
 

Realme X specifications

डुअल-सिम (नैनो) रियलमी एक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0 पर चलेगा। फोन 6.53 इंच की फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) एमोलेड स्क्रीन से लैस है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस स्मार्टफोन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम दिए गए हैं। इनबिल् स्टोरेज 128 जीबी तक है।

रियलमी एक्स दो रियर कैमरों के साथ आता है। यहां एफ/ 1.7 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। पॉप-अप मॉड्यूल में 16 मेगापिक्सल के सेल्फी सेंसर को जगह मिली है। फोन की बैटरी 3,765 एमएएच की है और यह VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन के अन्य स्पेसिफिकेशन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, डॉल्बी एटमस सपोर्ट, 4जी एलटीई सपोर्ट, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5 और जीपीएस शामिल हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com