रियलमी ने कंफर्म कर दिया है कि Realme GT 6 कंपनी का ग्लोबल मार्केट के लिए नेक्स्ट स्मार्टफोन होगा।
रियलमी के फाउंडर (Realme founder and CEO Sky Li) Realme GT 6 को एक नया फ्लैगिशिप किलर बता रहे हैं।
किन मार्केट में होगी Realme GT 6 की एंट्री
हालांकि, सवाल ये कि RealmeGT 6 किन-किन मार्केट के लिए लाया जा रहा है। रियलमी के अपकमिंग फोन को लेकर यह जानकारी भी कंफर्म हो गई है कि डिवाइस भारत के अलावा, इटली, इंडोनेशिया, स्पेन, थाईलैंड, मलेशिया, मैक्सिको, फिलीपींस, ब्राजील, पोलैंड, तुर्की, सऊदी अरब जैसे देशों के लिए लाया जा रहा है।
Realme GT 6 में क्या होगा खास
दरअसल, रियलमी का यह फोन Realme GT 6 एआई टेक्नोलॉजी को लेकर खास होगा। माना जा रहा Realme GT 6 एक एआई-ड्रिवन फोन होगा।
इस फोन में एआई को इमेजिंग, एफिशिएंसी और पर्सनलाइजेशन तीन एरिया में इस्तेमाल किया जा रहा है। हालांकि, Realme GT 6 को लेकर अभी भी कंपनी की ओर से सारी टेक्निकल डिटेल्स शेयर नहीं की गई हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो Realme GT 6 फोन Realme GT Neo 6 का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है। Realme GT Neo 6 को कंपनी ने चीन में हाल ही में लॉन्च किया है।
Realme GT Neo 6 की खूबियां
प्रोसेसर– रियलमी का यह फोन Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है।
डिस्प्ले– Realme GT Neo 6 को कंपनी 6.78 इंच के OLED BOE S1 curved-edge screen के साथ लाती है।
रैम और स्टोरेज– रियलमी का यह फोन 16GB तक LPDDR5x RAM और 1 TB तक UFS 4.0 storage के साथ आता है।
बैटरी– रियलमी का यह फोन 5,500mAh बैटरी और 100W चार्जिंग फीचर के साथ आता है।
कैमरा– Realme GT Neo 6 को कंपनी 32MP फ्रंट कैमरा के साथ लाती है। फोन 50MP OIS इनेबल्ड प्राइमरी कैमरा के साथ आता है।