Realme 8 Pro की स्पेसिफिकेशन हुई लीक, 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली जंबो बैटरी के साथ हो सकता है लॉन्च

Realme की अपकमिंग Realme 8 सीरीज जल्द भारतीय बाजार में दस्तक देने वाली है। हाल ही में कंपनी के सीईओ माधव सेठ ने इस अगामी सीरीज के रिटेल बॉक्स की तस्वीर साझा की थी, जिससे डिवाइस की बैटरी की जानकारी मिली थी। अब एक रिपोर्ट सामने आई है। इसमें कहा जा रहा है रियलमी 8 सीरीज के रियलमी 8 प्रो को FCC वेबसाइट पर देखा गया है, जहां इसकी बैटरी का खुलासा हुआ है। आइए जानते हैं…

गिज्मो चाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, Realme 8 Pro स्मार्टफोन Realme RMX3081 मॉडल नंबर के साथ FCC वेबसाइट पर लिस्ट है। लिस्टिंग के अनुसार, Realme 8 Pro में 4,500mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इससे पहले रियलमी के सीईओ माधव सेठ ने ट्विटर पर पोस्ट साझा कर Realme 8 में 30W डार्ट चार्ज सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी होने का सकेंत दिया था।

Realme 8 Pro के अन्य फीचर्स

रियलमी ने हाल ही में पुष्टि की थी कि रियलमी 8 प्रो स्मार्टफोन में 108MP का कैमरा दिया जाएगा। हालांकि, अभी तक अन्य कैमरा सेंसर और फीचर से संबंधित जानकारी साझा नहीं की गई है। लीक्स की मानें तो यूजर्स को रियलमी 8 प्रो स्मार्टफोन में Snapdrogon 730 प्रोसेसर, एचडी डिस्प्ले और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल सकता है। वहीं, यह हैंडसेट Realme UI 2.0 आउट-ऑफ-द-बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

Realme 8 Pro की संभावित कीमत 

अब तक सामने आई रिपोर्ट की मानें तो रियलमी 8 प्रो स्मार्टफोन की कीमत बजट रेंज में रखी जाएगी। साथ ही इसे कई कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा जा सकता है। फिलहाल, कंपनी की ओर से रियलमी 8 प्रो की लॉन्चिंग और कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Realme 7 Pro    

बता दें कि रियलमी ने Realme 7 Pro को पिछले साल भारतीय बाजार में पेश किया था। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 19,999 रुपये है। Realme 7 Pro में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल और आस्पेक्ट रेश्यो 90.8 प्रतिशत है। एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित यह स्मार्टफोन octa-core Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें दी गई स्टोरेज को एक्सपेंड करने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी दिया गया है।

Realme 7 Pro में यूजर्स को चार रियर कैमरे और सिंगल फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन 48MP का Sony IMX682 प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का मोनोक्रोम सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। जबकि फ्रंट कैमरा 32MP का है। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 4,500mAh की बैटरी दी गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com