Realme 6 Pro आज पहली बार सेल में उपलब्ध होने जा रहा है. ग्राहक आज इसे दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे. ग्राहकों के लिए ये स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. Realme 6 Pro की शुरुआती कीमत भारत में 16,999 रुपये रखी गई है. इस डिवाइस की खास बातों का जिक्र करें तो इसमें 64MP प्राइमरी कैमरा, स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर और 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है.
Realme 6 Pro की शुरुआती कीमत 16,999 रुपये रखी गई है. ये कीमत 6GB+64GB वेरिएंट की है. वहीं इसके 6GB+128GB और 8GB+128GB वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 17,999 रुपये और 18,999 रुपये रखी गई है. ऑफर्स की बात करें तो फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन के साथ एक्सिस बैंक ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन पर 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही ग्राहक नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन का भी लाभ ले पाएंगे. ग्राहक इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन- लाइटनिंग ब्लू और लाइटनिंग ऑरेंज में खरीद पाएंगे.
Realme 6 Pro के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो डुअल-सिम सपोर्ट वाला इस स्मार्टफोन में 120Hz टच सैंपलिंग रेट, 90Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ 6.6-इंच FHD+ (1080X2400 पिक्सल) डुअल पंचहोल LCD डिस्प्ले दिया गया है और ये एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI पर चलता है. इस स्मार्टफोन में 8GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज के साथ 8nm, ऑक्टा-कोर, 2.3GHz क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया गया है.