स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme अपने अगले स्मार्टफोन सीरीज Realme 5, 5 Pro को भारत में 20 अगस्त को लॉन्च करेगा. इस स्मार्टफोन को क्वॉड रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जाएगा. Realme 5 की कीमत भी कुछ दिन पहले लीक हुई थी, अब Realme 5, 5 Pro के डिजाइन और मुख्य फीचर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter पर टीज किए गए हैं.
कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल के जरिए इन दोनों स्मार्टफोन्स के डिजाइन और कीस्पेसिफिकेशन्स को टीज किया है. पहले लीक हुई जानकारी के मुताबिक, इसके बेस वेरिएंट को Rs 8,999 की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है. इसके बैक में 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जा सकता है.
अगर बात करें कंपनी के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से जारी वीडियो टीजर की तो दोनों ही स्मार्टफोन्स को डायमंड कट डिजाइन के साथ लॉन्च किया जाएगा. डायमंड कट डिजाइन को हमने पिछले महीने लॉन्च हुए स्मार्टफोन Realme 3i में देखा है. Realme 5 Pro के डिजाइन की बात करें तो इसमें वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया जाएगा,
इसके टॉप बेजल को भी काफी पतला बनाया गया है. नीचे की तरफ की चीन को थोड़ा मोटा बनाया गया है. फोन के बैक में क्वॉड कैमरा और फिंगरप्रिंट सेंसर देखा जा सकता है. Realme की ब्रांडिंग फोन के नीचे बायीं तरफ वर्टिकली देखी जा सकती है.
Expand your perspective and see it all with the Ultra Wide Angle lens on #realme5series.
Get ready to #JoinTheReal5quad and watch the launch live at 12:30 PM, 20th August. #LeapToQuadCamera
Know more: https://t.co/IczXkhy4lB pic.twitter.com/VhsbMTnxIy— realme (@realmeIndia) August 14, 2019