Realme ने 26 जनवरी की पूर्व संध्या पर किया बड़ा धमाका …….सिर्फ 1,299 में ……….

चीनी स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज बनाने वाली कंपनी Realme ने 10,000 mAh बैटरी वाला पावर बैंक लॉन्च किया है। इस पावर बैंक को क्लासिक ब्लू कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है।

इस पावर बैंक के साथ कंपनी ने Realme Buds Air Iconic Cover Classic Blue एडिशन भी लॉन्च किया है। Realme पावर बैंक को 26 जनवरी से ई-कॉमर्स वेबसाइट और कंपनी के आधिकारिक स्टोर पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, Realme Buds Air Iconic Cover Classic Blue को 28 जनवरी से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Realme पावर बैंक पहले से ही तीन अन्य कलर ऑप्शन्स ग्रे, रेड और यैलो में उपलब्ध है। इसके फीचर की बात करें तो इससे एक साथ दो डिवाइस को चार्ज किया जा सकता है। इसमें USB Type A और USB Type C दोनों तरह के पोर्ट दिए गए हैं। इस डिवाइस की कीमत Rs 1,299 है। इस पावर बैंक की खास बात ये है कि ये 18W की फास्ट आउटपुट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें 3.1A का पावर मिलता है। इसमें हाई पॉलिमर लीथियम बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इस पावर बैंक की एक और खास बात ये है कि इसे टू वे इनपुट और आउटपुट पावर सपोर्ट दिया गया है।

Realme के दावों के मुताबिक, इसमें 12 लेयर का प्रोटेक्शन दिया गया है। जिसमें आउटपुट ओवर वोल्टेज प्रोटेक्शन, आउटपुट ओवर करेंट प्रोटेक्शन, इनपुट ओवर वोल्टेज प्रोटेक्शन, इनपुट ओवर करेंट प्रोटेक्शन, इनपुट सर्ज प्रोटेक्शन, बैटरी टेम्परेचर प्रोटेक्शन, बैटरी ओवर चार्ज और ओवर डिस्चार्ज प्रोटेक्शन, आउटपुट शॉर्ट सर्किट प्रोटेक्शन, इलेक्ट्रोस्टेटिक प्रोटेक्शन, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड प्रोटेक्शन, चिप थर्मल शटडाउन प्रोटेक्शन, रिसेट प्रोटेक्शन आदि शामिल है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com