RDD Tripura Recruitment 2019: ग्राम रोज़गार सहायक (GRS) के लिए 1962 वैकेंसी, 11 सितंबर लास्ट डेट

ग्रामीण विकास विभाग, त्रिपुरा सरकार (Tripura Government) ने ग्राम रोज़गार सहायक (GRS) पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. त्रिपुरा के विभिन्न जिलों में कुल 1962 वैकेंसी हैं. जिन जिलों के लिए वैकेंसी हैं उनमें उत्तर त्रिपुरा, उनाकोटि, धलाई, खोवाई, पश्चिम त्रिपुरा, सिपाहीजला, गोमती और दक्षिण त्रिपुरा शामिल हैं.

योग्य उम्मीदवार 11 सितंबर 2019 तक ग्रामीण विकास विभाग में जीडीएस पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. विभाग सभी आवेदकों के लिए एक लिखित परीक्षा आयोजित करेगा. पढ़ें ज़रूरी तारीख.

आवेदन शुरू करने की तारीख- 08 अगस्त 2019
आवेदन की अंतिम तारीख- 11 सितंबर 2019, (पहले 7 सितंबर थी.)

ओएमआर परीक्षा की तारीख- 29 सितंबर 2019 (रविवार)

किस जिले के लिए कितनी वैकेंसी-
उत्तर त्रिपुरा – 219

उनाकोटि – 152

धलाई – 271

खोवाई – 205

पश्चिम त्रिपुरा – 227

सिपाहीजाला – 263

गोमती – 316

दक्षिण त्रिपुरा – 309

इन सभी पदों के लिए सेलेक्ट होने वाले कैंडीडेट्स की सैलरी 15000 रुपए महीना होगी. इसमें 2% वार्षिक वेतन वृद्धि के साथ नियोक्ताओं का ईपीएफ योगदान शामिल है.

एजुकेशन क्वालीफिकेशन-
मैट्रिक पास हो. कंप्यूटर और एंड्रॉइड फोन का कामकाजी ज्ञान हो. कंप्यूटर की बेसिक जानकारी हो.

उम्र-
इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले कैंडीडेट्स की उम्र 18 से 40 साल तक हो.

कैंडीडेट्स का सेलेक्शन OMR, MCQ लिखित परीक्षा, कंप्यूटर कौशल परीक्षण, साक्षात्कार और पर्सनौलिटी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.

इन पदों के लिए अप्लाई करने के लिए फीस 200 रुपए है. रिजर्व कैटेगिरी के कैंडिडेट्स के लिए फीस 150 रुपए है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com