RCB के कारण विमंस वर्ल्ड कप पर मंडराया खतरा, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर लगा बैन

अगले महीने से भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाले महिला वर्ल्ड कप पर संकट मंडराया गया है क्योंकि कर्नाटक सरकार ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम को बैन कर दिया है। इस स्टेडियम में वर्ल्ड कप के चार मैच होने थे। बैन के कारण आईसीसी और बीसीसीआई दोनों की परेशानी बढ़ गई है।

अगले महीने भारत और श्रीलंका की मेजबानी में महिला वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। लेकिन इससे पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और आईसीसी को झटका लग गया है। भारत में वर्ल्ड कप के मैच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने थे। इस स्टेडियम पर अब कर्नाटक सरकार ने बैन लगा दिया है।

कर्नाटक सरकार ने सुरक्षा का हवाला देते हुए इस स्टेडियम में मैच कराने की मंजूरी नहीं दी है। भारत में इसी स्टेडियम में वर्ल्ड कप के मैच होने हैं और ऐन समय पर कर्नाटक सरकार के ये फैसला बीसीसीआई, आईसीसी के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है।

आरसीबी है कारण
स्टेडियम को मंजूरी न मिलने का सबसे बड़ा कारण आईपीएल-2025 की विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू है। आरसीबी ने इस बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद टीम ने विक्ट्री परेड निकाली थी और एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जश्न मनाया था। तभी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई थी जिसमें तकरीबन 11 लोगों की जाने चली गई थीं। इसी पर जो न्यायिक कमिशन की रिपोर्ट है उसी को आधार बनाते हुए कर्नाटक सरकार ने स्टेडियम को बैन किया है।

केएससीए ने जताई नाराजगी
इंडिया टुडे ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि जो मैच इस शहर में होने थे उन्हें अब दूसरी जगह शिफ्ट करना होगा जिसमें ओपनिंग सेरेमनी भी शामिल है। ये फैसला जस्टिस जॉन माइकल डी कुन्हा कमिशन की रिपोर्ट को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद लिया गया है जिसमें स्टेडियम को बड़े इवेंट्स के लिए असुरक्षित बताया है।

इस फैसले से कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) ने निराश है। उसका कहना है कि इस स्टेडियम में 750 मैच और 15 आईपीएल सीजन बिना किसी परेशानी के आयोजित किए हैं। अधिकारी ने बताया, “हमारी बिना दर्शकों के मैच आयोजित करने की गुजारिश को भी नामंजूर कर दिया गया।”

वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 सितंबर से हो रही है। इस स्टेडियम में सेमीफाइनल सहित चार मैच होने थे। फाइनल की मेजबानी भी इस स्टेडियम के हिस्से आ सकती थी अगर पाकिस्तान फाइनल में न पहुंचता तो।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com