रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने ऑफिसर के कुल 199 पदों पर रिक्तियां घोषित की हैं। बैंक ने इन पदों को भरने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं।
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 अक्टूबर 2019 है। नियुक्तियां अलग-अलग विभागों में होंगी। पदों से संबंधित योग्यता, वेतनमान और आयु आदि से जुड़ी अन्य सभी जानकारियां इस प्रकार हैं :
ऑफिसर्स (ग्रेड-बी), कुल पद : 199
(विभाग के आधार पर रिक्तियों का विवरण)
– जनरल, पद : 156 (अनारक्षित-65)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों या समकक्ष ग्रेड के साथ बैचलर डिग्री हो। 60 फीसदी अंकों के साथ ही दसवीं और बारहवीं की परीक्षा पास की हो।
– एससी/ एसटी और दिव्यांगों को अंकों में 10 % की छूट दी जाएगी।
– डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पोलिसी रिसर्च (डीईपीआर), पद : 20 (अनारक्षित-09)
योग्यता
– न्यूनतम 55 फीसदी अंकों या समकक्ष ग्रेड के साथ इकोनॉमिक्स/ इकोनोमेट्रिक्स/ क्वांटिटेटिव इकोनॉमिक्स/ मैथमेटिकल इकोनॉमिक्स/ इंटिग्रेटेड इकॉनोमॉक्सि कोर्स फाइनेंस में मास्टर डिग्री हो। या
– मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा हो। या फाइनेंस में एमबीए किया हो।
– एससी/ एसटी और दिव्यांगों के न्यूनतम 50 फीसदी अंक होने चाहिए।
वांछनीय : इकोनॉमिक्स/शोध/अध्यापन के क्षेत्र में पीएचडी हो।
– डिपार्टमेंट ऑफ स्टेटिस्टिक्स एंड इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट(डीआईएसएम)
पद : 23 (अनारक्षित-11)
योग्यता
– न्यूनतम 55 फीसदी अंक या समकक्ष ग्रेड के साथ स्टेटिस्टिक्स/ मैथमेटिकल स्टेटिस्टिक्स/ मैथमेटिकल इकोनॉमिक्स/ इकोनोमेट्रिक्स/ स्टेटिस्टिक्स एंड इंफॉर्मेटिक्स (आईआईटी खड़गपुर)/ अप्लाइड स्टेटिस्टिक्स एंड इंफॉर्मेटिक्स (आईआईटी बॉम्बे) में मास्टर डिग्री हो। या
– न्यूनतम 55 फीसदी अंक या समकक्ष ग्रेड के साथ मैथमेटिक्स में मास्टर डिग्री हो। साथ ही स्टेटिस्टिक्स में एक वर्षीय पीजी डिप्लोमा हो। या
– न्यूनतम 55 फीसदी अंक या समकक्ष ग्रेड के साथ स्टेटिस्टिक्स में मास्टर डिग्री हो। या
– न्यूनतम 55 फीसदी अंक या समकक्ष ग्रेड के साथ बिजनेस एनालिटिक्स में पीजी डिप्लोमा हो।
आयु सीमा
– न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष से कम हो। उम्मीदवार का जन्म 02 सितंबर1989 से पहले और 01 सितंबर1998 के बाद का नहीं होना चाहिए।
– एमफिल और पीएचडी योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 32 और 34 वर्ष होगी।
– अधिकतम आयु सीमा में दिव्यांगों को दस वर्ष, एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष और ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।
– आयुसीमा की गणना 01 सितंबर 2019 के आधार पर की जाएगी।
वेतनमान : 35,150 रुपये से 62,400 रुपये।
चयन प्रक्रिया
– ऑनलाइन परीक्षा (फेज-क और फेज-कक) और इंटरव्यू द्वारा योग्य उम्मीदवार चुने जाएंगे।
– सभी पदों के लिए पहले चरण की परीक्षा 09 नवंबर 2019 होगी। दूसरे चरण की परीक्षा पदानुसार सितंबर में अलग-अलग तारीख को होगी।
परीक्षा का प्रारूप
::: जनरल पद के लिए
– फेज-क में 200 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे,जो बहुविकल्पीय होंगे। प्रश्न पत्र में जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश लैंग्वेज, क्वांटिटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग से जुड़े सवाल होंगे।
– इन प्रश्नों को हल करने के लिए 120 मिनट का समय मिलेगा। इसमें उत्तीर्ण अभ्यर्थी दूसरे चरण की परीक्षा दे पाएंगे।
– दूसरे चरण की परीक्षा में तीन प्रश्नपत्र होंगे। पहला प्रश्नपत्र इकोनॉमिक्स एंड सोशल इश्यू का होगा। यह 100 अंकों का होगा। इसे हल करने के लिए 90 मिनट मिलेंगे। इसमें सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे।
– दूसरा पेपर इंग्लिश राइटिंग स्किल का होगा। यह व्याख्यात्मक प्रकार का होगा। इसके लिए भी 100 अंक निर्धारित होंगे। इसे भी 90 मिनट में पूरा करना होगा।
– तीसरा पेपर फाइनेंस एंड मैनेजमेंट का होगा। यह भी 100 अंकों का होगा। इसके सभी प्रश्न 90 मिनट में पूरे करने होंगे। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे।
– फेज-2 के सभी तीन भागों में सफल होना अनिवार्य है। इसमें सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
:::: डीईपीआर /डीएसआईएम के लिए
– इस पद के लिए तीन पेपर होंगे। पहले चरण में एक प्रश्न पत्र होगा। इसमें स्टेटिस्टिक्स/इकोनॉमिक्स से 100 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे। इन्हें हल करने के लिए दो घंटे का समय मिलेगा। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे।
– दूसरे चरण में दो पेपर होंगे। पहला पेपर स्टेटिस्टिक्स/इकोनॉमिक्स का होगा, जो व्याख्यात्मक प्रकृतिका होगा। इसके लिए 100 अंक निर्धारित होंगे। सभी प्रश्नों को हल करने के लिए 180 का समय मिलेगा।
– दूसरा पेपर इंग्लिश राइटिंग स्किल का होगा। यह व्याख्यात्मक प्रकार का होगा। इसके लिए भी 100 अंक निर्धारित होंगे। इसे भी 90 मिनट में पूरा करना होगा।
– तीनों पेपर में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
आवेदन शुल्क
– अनारक्षित और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये है। इसमें इंटिमेशन चार्ज भी शामिल है।
– दिव्यांगों और एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना है, उन्हें केवल 100 रुपये इंटिमेशन चार्ज देना होगा।
आवेदन प्रक्रिया
– उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले आरबीआई की वेबसाइट ( www.rbi.org.in ) लॉगइन करें।
– फिर होमपेज पर सबसे नीचे मोर लिंक्स सेक्शन में Opportunities@RBI लिंक पर क्लिक करें। इससे नया पेज खुल जाएगा।
– अब ऊपर की ओर दिए गए ‘करंट वैकेंसी’ लिंक पर क्लिक करें। फिर इसके तहत ‘वैकेंसी’ लिंक पर क्लिक करें। फिर खुलने वाले नए वेबपेज पर मौजूद Recruitment of Officers in Grade B- DR (General), DEPR/DSIM-2019 लिंक पर क्लिक करें।
– ऐसा करने पर नया पेज खुल जाएगा। ऊपर की ओर पीडीएफ फाइल का लिंक दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें। इससे पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा।
– ऑनलाइन आवेदन के लिए विज्ञापन के ‘मोड ऑफ एप्लीकेशन’ शीर्षक के अंतर्गत ‘ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म’ पर जाएं।
– इसके बाद अगले वेबपेज पर ‘क्लिक हियर फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन’ लिंक पर क्लिक करें। यहां ऑनलाइन निर्देशों को पढ़ने के बाद ‘कंटिन्यू ‘ पर क्लिक कर दें। ऐसा करने के साथ ही स्क्रीन पर ऑनलाइन फॉर्म नजर आएगा, जिसके पांच भाग होंगे।
– पहले भाग बेसिक इंफो में उम्मीदवारों को अपना नाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल दर्ज कर सेव एंड नेक्सट बटन पर क्लिक कर दें।
– दूसरा भाग फोटो एंड सिग्नेचर का है। इसमें अपनी पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ और सिग्नेचर की फाइल को स्कैन कर अपलोड करें।
– फोटो फाइल का साइज 200७230 पिक्सल और आकार 20 केबी से 50 केबी के बीच होना चाहिए। स्कैन्ड इमेज का आकार 50 केबी से अधिक नहीं होना चाहिए।
– सिग्नेचर फाइल का आयाम 140७60 पिक्सल और आकार 10 केबी से 20 केबी के बीच होना चाहिए।
– दोनों ही फाइलें जेपीजी या जेपीईजी फॉर्मेट में होने चाहिए। आगे की प्रक्रिया के लिए सेव एंड नेक्सट बटन पर क्लिक करें।
– तीसरे भाग यानी डिटेल्स में आवेदन फॉर्म से जुड़ी शेष सभी जानकारियों को दर्ज करें।
– चौथे भाग प्रीव्यू से ऑनलाइन आवेदन के दौरान दर्ज हुई जानकारियों की दोबारा से जांच करें। इसेक बाद सब्मिट बटन पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म जमा कर दें।
– अंत में पेमेंट भाग में मौजूद लिंक से आवेदन शुल्क का भुगतान कर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लें।
– शुल्क के भुगतान के बाद ई-रिसीट प्राप्त होगी। आवेदन के सफलतापूर्वक जमा होने के बाद एप्लीकेशन और फी रिसीप्ट (ई-रिसीप्ट) का प्रिंटआउट निकालें। इसे भविष्य के लिए संभाल कर रख लें।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 11 अक्टूबर 2019 (रात 11:59 बजे तक)
जमा हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालने की अंतिम तिथि : 26 अक्टूबर 2019
ऑनलाइन परीक्षा की तिथि : 09 नवंबर 2019