भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज बड़े निजी बैंकों में एक एक्सिस बैंक (Axis Bank) और गोल्ड लोन फर्म मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) पर मौद्रिक जुर्माना लगाया है।
आरबीआई ने एक्सिस बैंक पर 90.92 लाख रुपये और मणप्पुरम फाइनेंस पर 42.78 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
क्यों लगा जुर्माना?
आरबीआई ने यह जुर्माना बैंकिंग क्षेत्र नियामक के कुछ निर्देशों के उल्लंघन करने पर लगाया है। आरबीआई ने यह जुर्माना ‘भारतीय रिजर्व बैंक (केवाईसी) दिशानिर्देश, 2016’, ‘ऋण और अग्रिम – वैधानिक और अन्य प्रतिबंध’, ‘जोखिम प्रबंधन पर दिशानिर्देश और आचार संहिता’ पर जारी कुछ निर्देशों का पालन न करने पर लगाया गया है।
आरबीआई ने पहले जारी किया था कारण बताओ नोटिस
आरबीआई ने जुर्माना लगाने से पहले एक्सिस बैंक और मणप्पुरम फाइनेंस को कारण बताओं नोटिस जारी कर पूछा था की निर्देशों का पालन नहीं करने पर आपके उपर जुर्माना क्यों नहीं लगाना चाहिए।
नोटिस पर कंपनी के जवाब, अतिरिक्त प्रस्तुतीकरण और व्यक्तिगत सुनवाई के दौरान किए गए मौखिक प्रस्तुतीकरण पर विचार करने के बाद, आरबीआई ने यह पाया की अनुपालन न करने का आरोप सही है और मौद्रिक जुर्माना लगाना उचित है।
इस कंपनी पर भी लगा जुर्माना
आरबीआई ने आरबीआई (अपने ग्राहक को जानें (केवाईसी) दिशानिर्देश, 2016) के कुछ प्रावधानों का अनुपालन न करने के लिए आनंद राठी ग्लोबल फाइनेंस लिमिटेड (Anand Rathi Global Finance Ltd) पर 20 लाख रुपये का मौद्रिक जुर्माना भी लगाया है।