टी शर्ट प्रपोजल
प्रपोज कर दिल जीतने के लिए यह तरीका भी आपकी काफी मदद कर सकता है। एक सफेद प्लेन टी शर्ट लें। उस पर आप दोनों की तस्वीर और आपके दिल की बात को प्रिंट करवाए। अब इस टी शर्ट को जैकेट के नीचे पहनकर अपने दफ्तर/कॉलेज के लिए घर से निकलें। रोजाना की तरह जहां जैसे आप लोग मिलते हो वहीं मिलें और उन्हें अकेले पाने की कोशिश करें। फिर एक प्यारी सी स्माइल के साथ अपनी जैकेट उतार उनके सामने खड़े हो जाएं।
केक, चॉकलेट या उनकी किसी पसंदीदा चीज में छिपाकर रिंग दें
आप अपनी प्रेमिका को केक या चॉकलेट में रिंग छिपाकर गिफ्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही उसके रैपर उनके लिए प्यारा सा मैसेज भी लिख सकते हैं। आपका प्रपोज करने का तरीका और उस जगह को आपकी पार्टनर ताउम्र नहीं भूल पाएगी।