यूपी। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के बाद आगरा में पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिले में अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए पुलिस अभियान चला रही है। इसी कड़ी में थाना ताजगंज पुलिस ने रविवार तड़के गांव बसई के एक मकान में छापा मारकर कच्ची शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया।

पुलिस को गांव बसई में कच्ची शराब बिक्री की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने एक मकान में छापा मारा। मकान में ही कच्ची शराब को पाउच में पैक किया गया था। इनको घरों के अंदर दीवार में छिपाकर बनाई गई अलमारियों में रखा गया था। बाहर से दीवार लग रही थी। अंदर इसमें पाउच रखे हुए थे। पुलिस ने गंध आने पर दीवार को तोड़ा तो दंग रह गई।
दीवारों में तहखाने बनाकर कच्ची शराब के पाउच रखे गए थे। मकान में कई जगह दीवारों में तहखाने बने मिले। जहां से भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद हुई है। क्षेत्राधिकारी (सीओ) सदर महेश कुमार ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों ने दीवार, रसोई, बाथरूम में फर्श के नीचे भी जगह बनाकर शराब छिपाई थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal