दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला के घर खुशियां लौट आई हैं। बलकौर सिंह और चरण कौर के घर बेटे का जन्म हुआ है, जिसके चलते हर आम और खास व्यक्ति सिद्धू के माता-पिता को बधाई दे रहा है। बलकौर सिंह ने नवजात बेटे के नाम का भी खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि नवजात बेटे का नाम भी शुभदीप सिंह सिद्धू होगा।

इसके साथ ही पंजाबी गायक बब्बू मान ने भी सिद्धू के माता-पिता को बधाई दी है। बब्बू मान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा है, ”एक नए जीवन की कामना और प्रार्थना… शुभदीप के परिवार को बधाई… परमात्मा बच्चे को तंदुरुस्ती बख्शे, लंबी उम्र हो, आखिर में उन्होंने लिखा पंजाब पंजाबियत जिंदाबाद। आपको बता दें कि 29 मई 2022 को सिद्धू मुसावाला की लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
