आयोग की ओर से संयुक्त पात्रता परीक्षा पास की अनिवार्यता की गई है।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने हरियाणा पुलिस में खेल कोटे के 447 पदों की भर्ती निकाली है। आयोग ने भर्ती शेड्यूल जारी कर दिया है। 1 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी और 1 मई अंतिम तिथि होगी। खेल कोट के साथ घुड़सवार पुलिस दस्ते में भी 66 पुरुष सिपाहियों की भर्ती की जाएगी।
खेल कोटे के तहत विभिन्न विभागों की भर्ती में आउटस्टैंडिंग स्पोर्ट्स पर्सन (ओएसपी) और एलिजिबल स्पोर्ट्स पर्सन (ईएसपी) आवेदन कर सकेंगे। घुड़सवार पुलिस बल में पुरुष सिपाहियों के पदों की भर्ती में सामान्य वर्ग के लिए 26, अनुसूचित जाति के लिए 11, पिछड़ा वर्ग-ए के लिए आठ, पिछड़ा वर्ग-बी के लिए पांच और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 5 और पूर्व सैनिकों के लिए 11 पद आरक्षित किए गए हैं।