पंजाब में हुए उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी पंजाब आज ‘शुक्राना यात्रा’ निकाल रही है। यात्रा सुबह पटियाला के काली माता मंदिर से शुरू हुई थी।
जानिए पूरा Route
यह शुक्राना यात्रा सरहिंद, मंडी गोबिंदगढ़, खन्ना, दोराहा, लुधियाना, लाडोवाल टोल प्लाजा, फिल्लौर, फगवाड़ा, जालंधर और करतारपुर साहिब होते हुए सचखंड श्री दरबार साहिब पहुंचेगी। वहां माथा टेकने के बाद यात्रा दुर्गयाना मंदिर और फिर वाल्मिकी रामतीर्थ मंदिर के दर्शन के साथ समाप्त होगी। यात्रा जहां से भी गुजरेगी लोग उनका स्वागत करेंगे।
इन सीटों पर आप ने पहली बार की जीत हासिल
पंजाब की 4 विधानसभा सीटों चब्बेवाल, डेरा बाबा नानक, गिद्दड़बाहा और बरनाला में उपचुनाव हुए, क्योंकि यहां से विधायक MP बन चुके है। इस वजह से ये सीटें खाली थीं। उपचुनाव में बरनाला सीट को छोड़कर बाकी सभी सीटें AAP के खाते में गई हैं। इन सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी ने पहली बार जीत हासिल की है, जबकि बरनाला सीट को आप का गढ़ कहा जाता था। इस पर अब कांग्रेस का कब्जा हो गया है। इसके साथ ही चब्बेवाल से सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल के पुत्र डॉ. इशांक ने चुनाव जीती हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal