प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी, पांच नवनिर्वाचित सांसदों और केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री का अभिनंदन होगा। बहादुरगढ़ से रोहतक के सेक्टर एक तक आठ विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता प्रदेश प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का स्वागत करेंगे।
विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है। प्रदेश कार्यालय मंगल कमल में आयोजित अभिनंदन समारोह में सीएम नायब सैनी ने शिरकत की है। समारोह में पार्टी की तरफ से प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, उप चुनाव प्रभारी बिप्लब कुमार देब, नवनिर्वाचित सांसद और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, राव इंद्रजीत सिंह, कृष्णपाल गुर्जर, नवीन जिंदल और धर्मबीर सिंह के साथ-साथ मुख्यमंत्री नायब सैनी का अभिनंदन किया जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सैनी भी करनाल विधानसभा से विधायक बने हैं।
विधानसभा चुनाव की जीत का मंत्र देंगे
हरियाणा चुनाव प्रभारी धमेंद्र प्रधान, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, सह प्रभारी बिप्लब देब, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, कृष्णपाल गुर्जर, राव इंद्रजीत सिंह एक साथ एक ही मंच पर कार्यकर्ताओं में जान फूकेंगे। सभी नेता विधानसभा चुनाव को लेकर जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और नेताओं को जीत का मंत्र देंगे। विधानसभा चुनाव के लिए सभी की ड्यूटी भी लगाई जाएगी और किस तरह किस रणनीति के तहत चुनाव लड़ा जाएगा, ऐसे सभी फार्मूलों पर रविवार को केंद्रीय मंत्री चर्चा करेंगे।
प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और सह प्रभारी का यहां-यहां भी होगा स्वागत
स्थान हलका नेता और कार्यकर्ता
पंडित श्रीराम शर्मा मेट्रो स्टेशन बहादुरगढ़ पूर्व विधायक नरेंद्र कौशिक, दिनेश घिलौड़ बादली और बहादुरगढ़ हलके के कार्यकर्ता
आसौदा टोल, नजदीक सांपला सतीश नांदल और गढ़ी सांपला-किलोई हलके के कार्यकर्ता
खरावड़, नजदीक पुलिस चौकी उदयभान मलिक व कलानौर हलके के कार्यकर्ता।
आईएटी चौक, रोहतक विक्रम कादियान, डॉ.राकेश कुमार और बेरी और झज्जर हलके के कार्यकर्ता।
सेक्टर एक की पुलिया पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर और रोहतक शहर व हलके के कार्यकर्ता।
पंडित श्रीराम शर्मा पार्क, नजदीक नया बस स्टैंड शमशेर खरकड़ा और महम हलके के कार्यकर्ता।