PM मोदी के बाद राहुल भी करेंगे दौरा, चुनावी रण में बदला कर्नाटक

PM मोदी के बाद राहुल भी करेंगे दौरा, चुनावी रण में बदला कर्नाटक

कर्नाटक जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव के करीब जा रहा है वैसे-वैसे वहां पर राजनीतिक सरगरमी बढ़ रही है. इस दक्षिणी राज्य में राजनीतिक सरगरमी अगले महीने से बढ़ने जा रही है.PM मोदी के बाद राहुल भी करेंगे दौरा, चुनावी रण में बदला कर्नाटक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 फरवरी को कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे तो इसी महीने में कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी भी इस राज्य में जाएंगे. हालांकि राज्य में चुनाव की तारीखों के ऐलान में अभी वक्त है, लेकिन राज्य की दो मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस और भाजपा ने अपने-अपने स्तर पर चुनावी तैयारी शुरू कर दी है.

मोदी के कर्नाटक जाने से पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह 25 जनवरी को पार्टी के चुनाव पूर्व रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद मोदी 4 को जनता को संबोधित करेंगे.

वहीं 10 फरवरी से शुरू हो रही राहुल गांधी की कर्नाटक यात्रा उनके कार्यक्रम का पहला चरण है और यहां उनका व्यस्त कार्यक्रम रहेगा. इस दौरान वह वहां पर समाज के कई वर्ग से मुखातिब होंगे. इसमें दलित, सुधारवादी और व्यवसायी समेत कई लोगों से मिलेंगे. उनसे बातचीत के आधार पर ही वह अपने भाषणों और चुनावी तैयारी को अमलीजामा पहनाएंगे.

सूत्रों का कहना है कि राहुल का यह राज्य दौरा 3 हिस्सों में बंटा रहेगा. पहला, वह एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे. दूसरा, उनका लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा रोड शो करने पर होगा. इस दौरान वह समाज के कई वर्गों के लोगों से मिलेंगे. 10 फरवरी से बेल्लारी के होसपेट से राज्यव्यापी बस यात्रा की शुरुआत करेंगे. 

सूत्र ने बताया कि पिछले हफ्ते नई दिल्ली में राहुल पार्टी नेताओं के साथ मिल चुके हैं. लोगों से जुड़ाव बनाए रखने और सभी वर्गों को एक साथ लेकर चलने की योजना को अमल में लाने के लिए वह वहां कई रोड शोज आयोजित करेंगे. रोड शो के दौरान उनकी कोशिश रहेगी कि भाषण के जरिए ज्यादा से ज्यादा मौकों पर लोगों को जोड़ा जाए. वह विशाल रैली को संबोधित करने के बजाए रोड शो को प्रमुखता देंगे. उनका ऐसा कोई लक्ष्य नहीं है कि वह भीड़ जुटाकर अपनी ताकत दिखाएं..

कर्नाटक कांग्रेस ने चुनाव की तैयारियों के लिए राज्य को चार जोन में बांटा है और हर जोन में वह 3-3 दिन रहेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिल सकें. उनकी यात्रा का पहला चरण 10 फरवरी से शुरू होगा. अपने 4 दौरे में वह बारी-बारी से क्षेत्रों को कवर करेंगे. कर्नाटक कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष दिनेश गुंडूराव ने आजतक से कहा कि राज्य में बस यात्रा की शुरुआत करने से पहले राहुल गांधी होसपेट में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. पार्टी ने चुनाव में गुजरात विकास मॉडल से कर्नाटक विकास मॉडल की तुलना करने की भी योजना बनाई है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com