5 अप्रैल को रिलीज होने जा रही बायोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ को लेकर मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने ट्वीट किया था। उन्होंने ट्वीट में लिखा ‘मैं आश्चर्यचकित हूं कि फिल्म के पोस्टर और ट्रेलर में मेरा नाम लिखा गया है, जबकि मैंने इस फिल्म के लिए कोई गाना नहीं लिखा है।’
अब उनके ट्वीट पर पीएम मोदी की बायोपिक के प्रोड्यूसर संदीप सिंह का बयान सामने आया है। मैं जावेद अख्तर सर के गाने सुनकर बड़ा हुआ हूं, मैं उनके एक गाने को इस फिल्म में रखना चाहता था। इसके लिए मैंने टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार जी से बात की और वह इसके लिए सहमत हो गए। अब मुझे नहीं पता कि जावेद अख्तर को इसके बारे में सूचित किया गया है या नहीं। यह संगीत कंपनी का काम है हमारा नहीं।
संदीप सिंह ने बताया- टीम ने इस फिल्म में मशहूर गीतकार द्वारा लिखे एक पुराने गीत का इस्तेमाल किया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक में ‘1947: अर्थ’ से जावेद अख्तर का गीत ‘ईश्वर अल्लाह’ शामिल किया गया है। इसलिए हमने उन्हें क्रेडिट दिया है।
इससे पहले प्रोड्यूसर ने शनिवार को टि्वटर पर भी कहा था, ‘हमने अपनी फिल्म में ‘1947: अर्थ’ से ‘ईश्वर अल्लाह’ और ‘दस’ फिल्म से ‘सुनो गौर से दुनिया वालों’ लिया है इसलिए हमने संबंधित गीतकारों जावेद साहब और समीर जी को श्रेय दिया है। टी सीरीज हमारी म्यूजिक पार्टनर है।’
हाल ही में रिलीज हुए ट्रेलर में पीएम मोदी के बचपन से लेकर राजनीति तक का सफर दिखाया गया है। इस दौरान पीएम मोदी अपने बचपन के दिनों में ट्रेन में चाय भी बेचते दिख रहे हैं। उमंग कुमार के निर्देशन और विवेक ओबेरॉय के मुख्य किरदार वाली फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ पांच अप्रैल को रिलीज होगी। फिल्म के कलाकारों में बोमन ईरानी, मनोज जोशी, जरीना वहाब और प्रशांत नारायणन भी शामिल हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal