PM मोदी 12 नवंबर को जेएनयू में स्वामी विवेकानंद की भव्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे

जेएनयू के कुलपति एम जगदीश कुमार ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 नवंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में स्वामी विवेकानंद की एक मानवाकार प्रतिमा का अनावरण करेंगे.

जेएनयू कुलपति ने 10 नवंबर को अपने एक आधिकारिक बयान में कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 नवंबर को शाम 6:30 बजे विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित स्वामी विवेकानंद की आदमकद प्रतिमा का अनावरण वीडियो-सम्मेलन के माध्यम से करेंगे। प्रतिमा का अनावरण स्वामी विवेकानंद पर एक कार्यक्रम से पहले होगा.”

अपने बयान में उन्होंने आगे कहा, “स्वामी विवेकानंद भारत के सबसे प्रिय बुद्धिजीवियों और आध्यात्मिक नेताओं में से एक हैं और भारत इस बात के लिए गौरव करता है कि ऐसे महापुरुष ने यहां जन्‍म लिया.

उन्होंने भारत में स्वतंत्रता, विकास, सद्भाव और शांति के अपने संदेश से युवाओं को उत्साहित किया. स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा को JNU के पूर्व छात्रों के समर्थन से विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित किया गया है.”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com