दिल्ली से तकरीबन 150 किलोमीटर दूर हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। आरोप है कि महेंद्रगढ़ जिले की 19 वर्षीय युवती का अपहरण करके उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस मामले में 12 लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि पीड़ित युवती कॉलेज में पढ़ती है और वह सीबीएसई टॉपर रह चुकी है। इतना ही नहीं, 19 साल की इस पीड़ित युवती को उसकी प्रतिभा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सम्मानित कर चुके हैं, साथ ही राष्ट्रपति से भी सम्मान प्राप्त हो चुका है। 
घटनाक्रम के मुताबिक, कोसली उपमंडल के एक गांव से कोचिंग के लिए गई राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित छात्रा का बुधवार सुबह उसके गांव के ही तीन युवकों ने अपहरण कर लिया और नशीला पदार्थ पिलाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद आरोपित छात्रा को कनीना के निकट छोड़कर फरार हो गए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal