नई दिल्ली।
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री एवं अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषग (अन्ना द्रमुक) की अध्यक्ष जे जयललिता ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और राज्य की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति पर विचार विमर्श किया। जयललिता सुबह चेन्नई से नई दिल्ली पहुंचीं। वह हवाई अड्डे से सीधे तमिलनाडु भवन गई जहां उनका परंपरागत स्वागत किया गया।
हाल ही में विधानसभा चुनावों में लगातार दूसरी बार जीत दर्ज करने के बाद जयलिलता का राजधानी का यह पहला दौरा है और वह पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिली हैं। इससे पहले वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक सरकार(राजग) सरकार की जीत के तुरंत बाद जून 2014 में नयी दिल्ली गई थी।
जयललिता ने प्रधानमंत्री को विभिन्न परियोजनाओं में तेजी लाने समेत राज्य के कई मुद्दों पर एक विस्तृत ज्ञापन भी सौंपा। उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ राज्य की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया। मुख्यमंत्री का आज शाम को ही चेन्नई लौटने का कार्यक्रम है। माना जा रहा है कि इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने वस्तु एवं सेवाकर, मुल्लै पेरियार बांध, कावेरी जल बंटवारे और श्रीलंका के साथ तमिल मछुआरों की समस्या पर भी चर्चा की।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal