आप कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो देर मत करिए पीएम मोदी की स्कीम का फायदा उठाएं। छोटे कारोबारियों के लिए पीएम मोदी की एक स्कीम मुद्रा योजना 2015 में लॉन्च किया गई थी। इस स्कीम की जानकारी mygovindia की वेबसाइट पर पोस्ट किए हुए एक वीडियो से प्राप्त कर सकते हैं।
mudya yojnaमुद्रा योजना पर किसको लोन मिल सकता है और किसको नहीं इसकी जानकारी वीडियो में एक इंटरनेट लिंक https://merisarkarmeredwar.in/ दिया गया है। तीन तरह के लोन का प्रावधान है इसमें। इस बारे में अधिक जानकारी www.mudra.org.in पर मिल जाएगी।
शिशु लोन – शिशु लोन के तहत 50,000 रुपये तक के कर्ज दिए जाते हैं।
किशोर लोन – किशोर कर्ज के तहत 50,000 से 5 लाख रुपये तक के कर्ज दिए जाते हैं।
तरुण लोन – तरुण कर्ज के तहत 5 लाख से 10 लाख रुपये तक के कर्ज दिए जाते हैं।
क्या हैं जरूरी दस्तावेज-
1. आधार कार्ड
2. बिजनेस प्रस्ताव
3. निवास प्रमाण-पत्र
4. ताजा फोटो
5. खरीदने वाली मशीन और अन्य सामान की कोटेशन
6. सप्लायर का नाम और मशीन की कीमत
7. पहचान प्रमाण पत्र/ बिजनेस का पता
8. जाति प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC के लिए)