PM ‘मोदी भारतीय मुसलमानों के लिए समस्याएँ पैदा कर रहे: पाक रेल मंत्री शेख राशिद

हर वक्त बेकार के बयान देकर खुद का मजाक बनवाने वाले नेता, यानी पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद अहमद फिर एक बार अपने बेतुके बयान से चर्चा में आ गए हैं।

उनके द्वारा फिर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की बात को कहा है। वह पहले भी इस बात को कह चुके हैं, लेकिन इस बार यह बयान पर CAB यानी भारत में नागरिकता संशोधन विधेयक के पास होने के बाद आया है।

भारत सरकार भारी विरोध के बावजूद CAB को पास कराने में कामयाब रही है। हालांकि, देश संसद के बाहर भी इसका विरोध हुआ और तो और पड़ोसी देश भी इसपर सवाल उठा रहा है। इस उदाहरण शेख राशिद के रूप में भी सामने आया।

उन्होंने कहा, ‘यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम कश्मीर और भारत के मुसलमानों के साथ एकजुटता में खड़े हों।’ इतना ही नहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए हिटलर शब्द का इस्तेमाल भी किया। वहीं, कहा, ‘मोदी भारतीय मुसलमानों के लिए समस्याएँ पैदा कर रहे हैं, उससे भारत और पाकिस्तान में मतभेद बढ़ेगा, जो दोनों देशों को युद्ध की ओर खींच सकता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com