PM मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद को किया याद, बताया भारत मां का सपूत

नरेंद्र मोदी ने (गुरुवार 23 जुलाई) लोकमान्य तिलक और चंद्र शेखर आजाद को उनकी जयंती पर याद किया। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर प्रधानमंत्री ने भारत के दो बहादुर बेटों को सलाम करते हुए श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा भारत के दो बहादुर बेटों, लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आज़ाद को उनकी जयंती पर सलाम।  दोनों नेताओं को बहादुर और दृढ़ क्रांतिकारी के रूप में याद किया जाता है, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना बलिदान दिया। उनकी वीरता के कार्य हर भारतीय के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।

बाल गंगाधर तिलक, जिन्हें लोकमान्य तिलक के नाम से जाना जाता था, उनका जन्म 23 जुलाई, 1856 को हुआ था। इस साल, हम ‘स्वराज’ नेता की 164 वीं जयंती मना रहे हैं। वह एक भारतीय राष्ट्रवादी, शिक्षक और एक स्वतंत्रता सेनानी थे। इतिहास के अनुसार, तिलक भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के पहले नेता थे। ब्रिटिश औपनिवेशिक अधिकारियों ने उन्हें “भारतीय अशांति का जनक” कहा था। उन्हें ‘लोकमान्य’ की उपाधि से भी सम्मानित किया गया, जिसका अर्थ है ‘लोगों द्वारा उनके नेता के रूप में स्वीकार किया गया’।

‘आजाद’ के नाम से मशहूर चंद्रशेखर आजाद का जन्म 23 जुलाई, 1906 को मध्य प्रदेश के वर्तमान अलीराजपुर जिले के भाभरा गांव में हुआ था। उन्हें लोकप्रिय रूप से आजाद नाम से जाना जाता था जिसका अर्थ था ‘मुक्त’। इस साल (वर्ष 2020) में, हम क्रांतिकारी नेता की 114 वीं जयंती मना रहे हैं। 1926 में भारत के ट्रेन के वायसराय को उड़ाने के प्रयास में, 1925 में काकोरी ट्रेन रॉबरी में शामिल आजाद एक भारतीय क्रांतिकारी थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com