नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडिम से ‘ रन फॉर रियो ‘ दौड़ को हरी झंडी दिखाई। 5 अगस्त से रियो डि जेनेरियो में शुरू होने वाले ओलंपिक में भारतीय दल का हौसला बढ़ाने के लिए इस दौड़ का आयोजन किया गया। इस मौके पर एक आयोजित एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
रन फॉर रियो में मोदीजी ने बताया खेल का महत्व
मोदी ने कहा, ‘ज्यादातर खेलों का मूल्यांकन सिर्फ जीत और हार में सिमट जाता है। लेकिन, खेल का मूल्याकंन जीत और हार में नहीं समेटा जा सकता है।’ मोदी ने आगे कहा, ‘खेल को खिलाड़ी जोड़ने के लिए तैयार होता है। पूरी ताकत से देश के सम्मान के लिए जूझता रहता है यहीं उसकी सबसे बड़ी कसौटी होती है। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे खिलाड़ी अपने खेल से दुनिया का दिल जीत लेंगे।’
मोदी ने कहा कि इस बार ओलंपिक में देश के 119 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं लेकिन हम अगले ओलंपिक में देश के 200 खिलाड़ियों के भाग लेने का संकल्प आज लेते हैं।
बता दें, ये दौड़ नेशनल स्टेडियम से शुरू होकर जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम पर खत्म होगी। इसमें लगभग 20 हजार स्कूली बच्चों के साथ 40 हजार लोगों के दौड़ने की संभावना है।