प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को और वहां कि जनता को रोश हशनाह यहूदी नव वर्ष की शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मेरे दोस्त बेंजामिन नेतन्याहू को हार्दिक रोश हशनाह नमस्कार. इजरायल की जनता और यहूदी समुदाय के लोगों को दी शुभकामनाएं. यहूदी समुदाय के लोग इस पर्व को विभिन्न परंपराओं, रीति-रिवाजों, भोजन की तैयारी इत्यादि का पालन करके मनाया जाता है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पीएम मोदी अच्छे दोस्त हैं. वहीं दोनों देश के बीच नजदीकियां काफी बढ़ी है और कई समझौते भी हुए हैं.
बता दें कि यहूदी नव वर्ष का पर्व ग्रेगोरियन कैलेंडर के सितंबर या अक्टूबर महीने में मनाया जाता है. इस साल रोश हशनाह 18 सितंबर से शुरू होकर 20 सितंबर को समाप्त होगा. माना जाता है कि रोश हशनाह शब्द का इस्तेमाल पहली बार छठी शताब्दी ई.पू. में मिश्ना (Mishna) में किया गया था.
रोश हशनाह यहूदी नव वर्ष है जो हिब्रू कैलेंडर (Hebrew calendar) के सातवें महीने तिश्रेई (Tishrei) के पहले दिन पड़ता है. इसके अलग-अलग रीति-रिवाजों और परंपराओं का पालन करते हुए मनाया जाता है.
रोश हशनाह के लिए इस समुदाय के लोग शाना तोवा कहकर भी दूसरों को नए साल की शुभकामनाएं दे सकते हैं, जिसका हिब्रू में अर्थ है अच्छा वर्ष. कभी-कभी लोग कहते हैं शनाह तोवह उमेतुका जिसका शाब्दिक अर्थ है एक अच्छा और प्यारा नया साल. हिब्रू में रोश हशनाह का मतलब है कि वर्ष का प्रमुख (the head of the year).