प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा को कोरोना का टीका लगाने के लिए उनके छोटे पुत्र पंकज मोदी से संपर्क किया गया है। पंकज मोदी ने हीरा बा की उम्र व सेहत को देखते हुए फिलहाल टीका नहीं लगाने का फैसला किया है। इस संबंध में जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संपर्क कर बताया जाएगा।
हीरा बा के स्वास्थ्य व उम्र को देखते हुए टीका लगाने से पहले स्वास्थ्य सम्बन्धी कई बातों की निगरानी की जाएगी। उनके छोटे पुत्र पंकज मोदी यह फैसला खुद न लेकर प्रधानमंत्री से इस संबंध में सलाह मशवरा करने के बाद ही फैसला करेंगे।
बता दें कि गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के कोरोना संक्रमित होने की वजह से उन्हें टीका नहीं लगवाया गया है। वह संभवत अगले सप्ताह टीका लगाएंगे उनकी पत्नी अंजलि रुपाणी ने गत दिनों गांधीनगर के अपोलो अस्पताल में टीका लगवाया था।
उप मुख्यमंत्री नितिन भाई पटेल जो राज्य के स्वास्थ्य मंत्री भी हैं उन्होंने शुक्रवार को ही टीका लगवाया है। मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य के वरिष्ठ नागरिकों तथा गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों से भी टीका लगवाने की अपील की है।