सेना में घटिया खाने की शिकायत करने वाले BSF से बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव को सपा-बसपा गठबंधन का वाराणसी से प्रत्याशी बनाने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को बधाई दी है।
जैसे ही समाजवादी पार्टी की तरफ से तेज बहादुर की उम्मीदवारी का ऐलान हुआ वैसे ही केजरीवाल ने ट्वीट कर अखिलेश यादव को बधाई दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि पीएम मोदी को चुनौती देने के लिए तेज बहादुर को सलाम। केजरीवाल ने लिखा, ‘ एक तरफ मां भारती के लिए जान दांव पर लगाने और जवानों के हक़ की लड़ाई में अपनी नौकरी गंवाने वाला शख्स और दूसरी ओर जवानों की आवाज़ उठाने वाले की नौकरी छीनने और जवानों की लाशों पर वोट मांगने वाला शख़्स। सोमवार को समाजवादी पार्टी ने पूर्व में घोषित प्रत्याशी शालिनी यादव का टिकट काटकर तेज बहादुर यादव को दिया है। यूपी में गठबंधन के बाद सपा के हिस्से में वाराणसी सीट गई है। तेज बहादुर उस समय चर्चा में आये थे जब उन्होंने सेना में घटिया भोजन देने की शिकायत की थी।