PM मोदी के सपनो का भारत नवीन मुंजाल का बड़ा एलान हीरो इलेक्ट्रिक शुरु करेगी कौशल विकास कोर्स

जानी-मानी दोपहिया कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक का कहना है कि जब ग्राहकों को इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर भरोसा हो जाएगा, तभी वे खरीदारी करेंगे. क्योंकि अभी इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल हैं, जैसे कि अचानक बीच रास्ते में बैट्री खत्म होने पर क्या करेंगे? अगर सफर के दौरान इलेक्ट्रिक वाहन में खराबी आ जाती है तो फिर सर्विस सेंटर नहीं होने की वजह से क्या करेंगे?

इसी कड़ी में हीरो इलेक्ट्रिक अगले तीन साल के दौरान सड़क किनारे बैठने वाले 20,000 मैकेनिक्स को इलेक्ट्रिक वाहनों को ठीक करने का प्रशिक्षण देगी. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि इससे ग्राहकों में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने को लेकर भरोसा कायम करने में मदद मिलेगी.

गुरुग्राम की कंपनी ने बीते वित्त वर्ष में 53,000 इलेक्ट्रिक दोपहिया बेचे हैं. इसके अलावा कंपनी का इरादा अगले दो साल के दौरान करीब 20,000 चार्जिंग स्टेशन लगाने का भी है. कंपनी पहले ही 4,000 मैकेनिक्स को प्रशिक्षण दे चुकी है. साथ ही आज की तारीख तक कंपनी ने 1,500 के करीब चार्जिंग स्टेशन लगाए हैं.

हीरो इलेक्ट्रिक के प्रबंध निदेशक नवीन मुंजाल ने पीटीआई बातचीत में कहा कि देश में इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र तेजी से आगे बढ़ने को तैयार है. ऐसे में कंपनी विभिन्न कारोबारी क्षेत्रों में अपनी क्षमताओं को मजबूत करने के लिए कदम उठा रही है.

मुंजाल ने बताया कि देश में कंपनी के 600 डीलर और सब-डीलर हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी ने सड़क के आसपास बैठने वाले 4,000 मैकेनिक प्रशिक्षित किए हैं. 2023 तक या 2024 की शुरुआत तक हमारा इरादा इसे 20,000 करने का है.

नवीन मुंजाल ने कहा कि इसके अलावा कंपनी चार्जिंग ढांचे पर भी ध्यान दे रही है. अभी तक कंपनी ने 1,500 चार्जिंग स्टेशन लगाए हैं. कंपनी का इरादा इसे बढ़ाकर 20,000 करने का है. उन्होंने कहा कि हम बहुस्तरीय रुख अपना रहे हैं, जिससे ग्राहकों को भरोसा दिया जा सके.

कारोबारी योजना के बारे में मुंजाल ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में कंपनी का एक लाख इलेक्ट्रिक दोपहिया बेचने का लक्ष्य है. बीते वित्त वर्ष की तुलना में यह लगभग दोगुना है. बीते वित्त वर्ष में कंपनी ने 53,000 इलेक्ट्रिक दोपहिया बेचे हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com