NEW DELHI: ओडिशा के तटीय शहर केंद्रपाड़ा में एक व्यक्ति ने कृष्ण जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री की लंबी उम्र के लिए अपना बाएं हाथ का अंगूठा काटकर चढा दिया। प्रधानमंत्री के इस प्रशंसक की उम्र 45 साल है। उसने अपना अंगूठा सोमवार को इच्छापुर के बलदेव जेव मंदिर में भगवान हनुमान के सामने चढ़ाया।
अभी-अभी: भारत और चीन के बीच शुरु हुआ महायुद्ध, बॉर्डर पर मची तबाही…
इस प्रशंसक का नाम शशिकांत साहू है। मीडिया से शशिकांत ने कहा, मैं अपने प्रधानमंत्री को बहुत प्यार करता हूं। अपने देश के साथ साथ माननीय प्रधानमंत्री जी के लिए लंबी उम्र और सुखद भविष्य चाहता हूं। इसमें कोई राजनीतिक मंशा नहीं है बल्कि केवल उनके प्रति बेशर्त निष्ठा और समर्पण भाव है।
जब मैं भगवान की पूजा कर रहा था तो मेरे अंतःकरण ने कहा कि मुझे प्रधानमंत्री और विश्व व खुशहाली के लिए कुछ कुरबानी करनी चाहिए। मेरी एकमात्र इच्छा अब व्यक्तिगत तौर पर प्रधानमंत्री से मुलाकात करने की ताकि मैं उनके पैर छू सकूं।
सूत्रों के अनुसार, इस शख्स ने रविवार को भी अपना अंगूठा काटने की कोशिश की थी लेकिन तब भाजपा के कुछ समर्थकों ने उसे ऐसा करने से रोक दिया था। अगले दिन यानि सोमवार को वह अपने मिशन में कामयाब हो गया। वह पैदल मंदिर तक गया और मंदिर के एक कुंड में अपना अंगूठा काटकर चढ़ा दिया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal