कश्मीर में बुरहान वानी की मौत के बाद आज डेढ़ महीने से ज्यादा हो गया है लेकिन हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है।
अलगाववादी देश के सैनिकों पर पथराव कर रहे हैं। इसके जवाब में सुरक्षाबलों की गोली से 64 प्रदर्शनकारियों की मौत भी हो चुकी है।
अलगाववादियों को माना जाएगा ‘आतंकी’
अब कश्मीर हिंसा पर केंद्र ने नया प्लान बना लिया है। आतंकी विरोधी कानून के तहत अलगाववादियों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं।
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जाएगी। इसकी मॉनिटरिंग एनएसए अजीत डोभाल करेंगे।
उम्मीद है कि इससे अलगाववादियों पर काबू रखा जा सकता है। यहां अलगाववाद का फायदा उठाकर ही पाकिस्तान इसका फायदा उठाता रहा है।