नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. कई जगह ये प्रदर्शन हिंसक भी हो रहा है. सीएए और एनआरसी को लेकर हो रहे प्रदर्शनों को लेकर कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह देश के लोगों को बांट रहे हैं. राहुल ने यह भी कहा कि अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए दोनों नफरत के पीछे छिप रहे हैं.

राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, ”भारत के प्रिय युवाओं, मोदी और शाह ने आपके भविष्य को बर्बाद कर दिया है. वो नौकरियों की कमी और अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर आपके गुस्से का सामना नहीं कर सकते.
यही वजह है कि हमारे प्यारे भारत को बांट रहे हैं और नफरत के पीछे छिप रहे हैं.” गांधी ने कहा, ”हम हर भारतीय के प्रति स्नेह दिखाकर इनको पराजित कर सकते हैं.”
बता दें कि कांग्रेस नागरिकता संशोधन कानून को ‘असंवैधानिक’ करार देते हुए इसका खुलकर विरोध कर रही है. उसने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ सोमवार को राजघाट पर सत्याग्रह करने का फैसला किया है जिसमें पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत पार्टी के शीर्ष नेताओं के शामिल होने की संभावना है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal