कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि देश की स्थिति डांवाडोल है. देश संकट में चल रहा है. यहां सिर्फ आर्थिक संकट ही नहीं बल्कि जन जीवन में भी क्राइसिस का दौर चल रहा है. यह भयानक रंग भी ले सकता है.
चुनाव प्रचार के दौरान रांची आए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असली मुद्दे से भाग रहे हैं और लोगों को भटका रहे हैं.
हैदराबाद में महिला डॉक्टर से गैंगरेप और हत्या के मामले पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि फास्ट ट्रैक कोर्ट चला कर जल्द से जल्द इंसाफ देने की जरूरत है.