वर्ष 1923 के बाद दिसंबर माह में पहली बार हुए ब्रिटेन आम चुनाव में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कंजर्वेटिव पार्टी को पूर्ण बहुमत मिल गया है।

31 अक्टूबर की अंतिम समयसीमा तक ब्रेक्जिट लागू करने में असफल होने के बाद जॉनसन ने चुनाव के लिए 12 दिसंबर की तारीख तय की थी। इससे पहले मीडिया रिपोर्ट में चुनाव अधिकारियों व एक्जिट पोल का हवाला देेेेते हुए लेबर पार्टी के पीछे होने और कंजर्वेटिव के आगे होने की बात कही गई थी।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोरिस जॉनसन को जीत की बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को बेहतरीन जीत के साथ वापसी पर बधाईयां।
मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और भारत-ब्रिटेन के बीच संबंधों पर मिलकर काम करने की उम्मीद रखता हूं।’ उल्लेखनीय है कि यहां पांच सालों के भीतर यह तीसरा चुनाव कराया गया है। इसके पहले 2015 और 2017 में चुनाव हुए थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal