PM आवास को बम से उड़ाने की मिली धमकी

nia_571636dd587edएजेंसी/ नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए को एक आश्चर्यजनक जानकारी मिली है। इस जानकारी के तहत यह बात सामने आई है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भारत के प्रधानमंत्री आवास को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। दरअसल एक कॉल के माध्यम से यह धमकी दी गई। धमकी देने वाले ने वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल का उपयोग किया। इस तरह से कॉल करने वाले का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

कहा जा रहा है कि एनआईए को फोन पर धमकी मिलने के बाद ही एनआईए ने जांच प्रारंभ कर दी। इस जांच कार्रवाई के माध्यम से यह जानकारी मिली है कि यह फोन इंटरनेट के जरिये किया गया है।

जांच दल फोन करने वाले का पता लगाने में जुट गया है। इस तरह का फोन आने के बाद सीएम और पीएम आवास पर सुरक्षा का जायजा लिया गया। इसी दौरान यह जानकारी मिली कि कॉल केवल एक अफवाह थी। दरअसल फोन करने वाले ने अफवाह उड़ाई थी। माना जा रहा है कि एनआईए की शिकायत पर पुलिस कॉल करने वाले पर प्रकरण दर्ज कर सकती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com