प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 70वें जन्मदिन पर हर तरफ से बर्थडे विशेज मिल रही हैं. हर कोई उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहा है. बॉलीवुड इंडस्ट्री से भी बधाइयों का तांता लगा है. करण जौहर, कंगना रनौत, एकता कपूर, लता मंगेश्कर, अनुपम खेर की मां, विवेक ओबेरॉय जैसे कई सितारों ने पीएम नरेंद्र मोदी को विश किया है.

अब एक्टर आमिर खान ने पीएम मोदी को बर्थडे विश किया है. आमिर ने पीएम मोदी के लिए अच्छा स्वास्थ्य और खुशियों के लिए प्रार्थना की है. आमिर खान ने लिखा- आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी नमस्कार. आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं. अच्छा स्वास्थ्य और खुशियां हमेशा आपके साथ रहें.
मालूम हो कि आमिर, पीएम मोदी के साथ कई मौकों पर मुलाकात कर चुके हैं. वे एक बार पीएमओ में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री देश के आर्थिक हालातों में कैसे योगदान दे सकती है, इस पर चर्चा कर चुके हैं. इसके अलावा जनवरी 2019 में मुंबई में भी नेशनल म्यूज़ियम ऑफ इंडियन सिनेमा के उद्घाटन पर आमिर की पीएम संग मुलाकात हुई थी.
इसके अलावा अक्टूबर 2019 में नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में #ChangeWithin मुहीम के तहत बड़े फिल्मी सितारों को एक मंच पर एकत्रित किया. इस दौरान सभी की निगाहें जिन दो कलाकारों पर टिकी थीं वो थे शाहरुख खान और आमिर खान. आमिर और शाहरुख की पीएम संग सेल्फी भी खूब वायरल हुई थी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal