प्रो-कबड्डी लीग (PKL) के पांचवें संस्करण में रेडर रोहित कुमार छिल्लर दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने. 81 लाख में बिके रोहित एक बार फिर बेंगलुरु बुल्स की जर्सी में नजर आएंगे. जबकि नितिन तोमर 93 लाख रुपए के साथ प्रो-कबड्डी के इतिहास में सबसे महंगे प्लेयर बने.

प्रताड़ना का लगा था आरोप
वही रोहित हैं, जो पत्नी के आत्महत्या मामले में अक्टूबर 2016 में गिरफ्तार हुए थे. दक्षिणी दिल्ली के नांगलोई इलाके में रहने वाली रोहित की पत्नी ने खुदकुशी कर ली थी. पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया था. जिसमें पति और ससुराल पर प्रताड़ना का आरोप लगाया गया था. रोहित ने खुद को बेकुसूर बताते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी अपलोड किया था.
प्रो-कबड्डी के सीजन-5 (2017) के सबसे महंगे खिलाड़ी
1.नितिन तोमर, यूपी फ्रेंचाइजी, 93 लाख रु.
2.रोहित कुमार, बेंगलुरु बुल्स, 81 लाख
3. मंजीत छिल्लर, जयपुर पिंक पैंथर्स, 75.5 लाख
4. के. सेल्वामणि, जयपुर पिंक पैंथर्स, 73 लाख
5. सुरजीत सिंह, बंगाल वॉरियर्स, 73 लाख
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal