श्रीलंका पर गॉल टेस्ट के चौथे ही दिन जीत हासिल करने के अगले दिन रविवार को टीम इंडिया बिल्कुल आराम के मूड में दिखी. इस दौरान सेल्फी को दौर चला. कई खिलाड़ी गॉल के होटल के पूल में एंजॉय करते दिखे, जबकि कुछ ने यहां आमरी बीच पर मस्ती की. साथ ही अपनी तस्वीरें भी शेयर कीं.
बॉलीवुड पर लगा ग्रहण, अक्षय कुमार तोड़ सकते बाहुबली का रिकार्ड
कप्तान विराट कोहली के अलावा शिखर धवन, केएल राहुल, उमेश यादव. मो. शमी, हार्दिक पंड्या, अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए फैंस को अपडेट किए है.
तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट कोलंबो के सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब में 3 अगस्त से खेला जाएगा. सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर चुकी टीम इंडिया की नजर कोलंबो टेस्ट पर है. विराट ब्रिगेड ‘मिशन क्लीन स्वीप’ पर है. गॉल टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले हार्दिक पंड्या ने भी पूल में खूब मस्ती की. उन्होंने अर्धशतकीय पारी से अपने टेस्ट करियर का आगाज किया है.
अजिंक्य रहाणे भी कहां पीछे रहने वाले थे. उन्होंने भी अपने टीम स्टाफ के साथ पूल में छलांग लगा दी. और तो और रोहित शर्मा पूल में तैरने लगे…