पंजाब में जन्मी भारती ने अपनी शादी के दौरान सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इनके कई फैंस इनकी शादी की सभी रस्मों को देखने के लिए बरकरार दिख रहे थे और वे सब शादी के वक्त भारती को ढेर सारी बधाइयां भी देने में लगे हुए थे।
बता दें कि भारती सिंह का जन्म पंजाब में हुआ था और उन्होंने टीवी पर लंबे समय तक संघर्ष कर खुद को ऊंचे मुकाम तक पुहंचाया। उन्होंने कई शो में एकरिंग भी की हैं।