ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल वर्तमान समय में काफी यूजर्स कर रहे हैं। पैसा ट्रांसफर या बिल पेमेंट की बात करें तो पेटीएम काफी लोकप्रिय है। पेटीएम के जरिए यूजर्स बिल पेमेंट से लेकर एक छोटी दुकान में भी भुगतान कर सकते हैं। पेटीएम भी अपने ग्राहकों को इसके लिए कई खास डिस्काउंट्स और ऑफर्स उपलब्ध कराता है। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि पेटीएम कई ऐसी सुविधाएं भी देता है जिसके जरिए यूजर्स घर बैठे पैसा कमा सकते हैं। यहां हम आपको इन्हीं सुविधाओं के बारे में बताने जा रहे हैं।
पेटीएम अपने यूजर्स को बिजनेस पार्टनर बनने का अवसर दे रहा है। यूजर्स पेटीएम के बिजनेस पार्टनर बनकर देश के लोगों को कमाई के अवसर भी दे सकते हैं। वहीं, अगर यूजर चाहें तो अपने बिजनेस को पेटीएम के जरिए आगे भी बढ़ा सकते हैं।
सेलर बनकर होगी कमाई:
यहां यूजर सेलर भी बन सकते हैं। यहां कोई भी अपने प्रोडक्ट को सेल कर सकता है। पेटीएम मॉल पर साइन अप कर प्रोडक्ट बेचे जा सकते हैं।
यह सुविधाएं भी दे रहा है पेटीएम:
पेटीएम पर यूजर्स गोल्ड खरीद सकते हैं। यही नहीं, अगर यूजर गोल्ड बनवाना चाहते हैं तो मेकिंग चार्जेज देकर बनवा सकते हैं। वहीं, पेटीएम पर गोल्ड बेचा भी जा सकता है। साथ ही गोल्ड सेविंग प्लान को भी लिया जा सकता है।