श्री फतेहगढ़ साहिब जाने वाली संगत के लिए अहम खबर

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को देखते हुए पंजाब पुलिस ने सुरक्षा के सख्त प्रबंध किए हैं। पंजाब के डी.जी.पी गौरव यादव के निर्देशों पर पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भी व्यापक प्रबंध किए हैं।

पिछले दिनों मुख्यमंत्री भगवान मान ने एक उच्च स्तरीय बैठक करके प्रशासन और पुलिस को निर्देश दिए थे कि वह श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अधिक से अधिक प्रबंध करें। डी.जी.पी गौरव यादव श्री फ़तेहगढ़ साहिब पुलिस को ट्रैफक़ि के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए थे। इसे देखते हुए श्री फतेहगढ़ साहिब पुलिस ने 20 स्थानों पर पार्किंग का प्रबंध किया है ताकि बाहर से आने वाले वाहनों को इन स्थानों पर खड़ा किया जा सके।

पंजाब पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक रूट प्लान भी जारी किया है ताकि लोगों को श्री गुरुद्वारा साहिब के दर्शनों के लिए जाने में सुविधा हो सके।पंजाब पुलिस ने श्रद्धालुओं की मदद के लिए 80 शटल बसें भी चलायी है। इससे श्रद्धालुओं को श्री गुरुद्वारा साहिब में जाने में सहयोग मिल सकेगा। पहली बार शटल बसें चलाई गई है।

श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस को देखते हुए बड़े स्तर पर राजनीतिक पार्टियों द्वारा भी अपनी राजनीतिक सभांए की जानी है। पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए क्योंकि इस अवसर पर बड़े राजनीतिक नेताओं ने भी भाग लेना है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने संस्कृतिक विभाग को पहले ही अपनी ओर से गुरु तेगबहादुर जी की जीवनी पर कार्यक्रम बनाने के लिए कह चुके हैं। श्री फतेहगढ़ साहिब के विकास के लिए भी सरकार द्वारा व्यापक क़दम उठाए जा रहे हैं। हर वर्ष शहीदी कार्यक्रम होने के कारण देश विदेश से संगत श्री गुरुद्वारा साहिब के दर्शनों के लिए पहुंचती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com