बेहतर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पैनासॉनिक ने हाल ही में अपना दमदार स्मार्टफोन बाजार में पेश किया हैं. जिसका नाम P90 बताया जा रहा हैं. इस फोन की कीमत भी कंपनी ने काफी कम रखी है. जानकारी के लिए बता दे कि इसकी कीमत फ़िलहाल 5599 रुपए है. बता दे कि भारतीय ग्राहक इसे मुख्य रिटेल आउटलेट्स से आसानी से खरीद सकेंगे. इसे आप ब्लू, गोल्ड और ब्लैक कलर अॉप्शन्स के साथ अपना बना सकते हैं. 
पैनासॉनिक P90 के डिस्प्ले के आकार की बात की जाए तो इसकी डिस्प्ले 5 इंच की HD प्लस हैं. एवं जिसका रिजोल्यूशन 720 x 1280 पिक्सल्स हैं. इसमें आपको 1.25GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MTK6737 प्रोसैसर भी देखने को मिलेगा. पैनासॉनिक P90 में 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज और 1 जीबी की रैम प्रदान की गई हैं.
इस फ़ोन के कैमरा की बात की जाए तो इसका रियर कैमरा 5 MP का हैं. जो कि LED फ्लैश कैमरा हैं. वहीं सेल्फी कैमरा भी इसमें 5 MP का हैं. इसकी बैटरी की क्षमता 2400mAh हैं. कनेक्टिविटी हेतु इसमें ड्यूल सिम, वाई-फाई 802.11b/g/n, ब्लूटुथ 4.1, GPS, FM रेडियो जैसे कुछ मुख्य फीचर्स भी उपलब्ध हैं. पैनासॉनिक P90 एंड्रॉयड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal