ONEPLUS 6T: फ़ोन को थंडर पर्पल कलर में लॉन्च किया जा सकता है

पड़ोसी देश चीन की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने 29 अक्टूबर को अमेरिका और 30 अक्टूबर को भारत में OnePlus 6T पेश किया था. अब इसे लेकर एक बड़े खबर है कि जल्द हे इस फ़ोन को थंडर पर्पल कलर में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि वनप्लस कंपनी द्वारा इस बात की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन एेसा लग रहा है कि यह एक पुख्ता जानकारी सामने आई है. 

OnePlus 6T स्पेसिफिकेशन और फीचर्स…

कंपनी ने इस फोन में 6.41 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रजोल्यूजशन 1080×2340 पिक्सल का है. वहीं कंपनी ने इस फोन में ऑक्टा कोर क्वॉल कॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर भी दिया है. जो इसे खास बनाता है. बात करें इसके कैमरा की तो इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 16 मेगापिक्सल के साथ 20 मेगापिक्सल का कैमरा है. जबकि इस कैमरे की मदद से यूजर्स 4 के विडियो को भी शूट करने में सक्षम होंगे. जबकि सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है. वहीं फ़ोन में पॉवर के लिए 3700  एमएएच की बैटरी मौजूद है. 

OnePlus 6T कीमत

अब बात करते हैं इसकी कीमत की तो आपको बता दें कि बेस मॉडल की कीमत 37,999 रुपए है. इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन को कई वेरियंट की कीमत में लॉन्च किया है, जिसमें 6 जीबी रैम के साथ 8 जीबी रैम शामिल है. जहां इसके पहले वेरियंट की कीमत 41,999 रुपए है और दूसरे वेरियंट की कीमत कंपनी ने 45,999 रुपए तय की है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802एसी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com