पटना। बिहार बोर्ड की ओर से तीन दिसंबर को मेधा दिवस मनाया जायेगा। इस मौके पर मैट्रिक और इंटरमीडिएट 2020 के 75 विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा। प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर आयोजित मेधा दिवस के दिन मैट्रिक और इंटर के मेधा सूची में शामिल छात्रों को सम्मानित किया जाता है।

इस बार भी इसका आयोजन ज्ञान भवन में किया जायेगा। इस मौके पर बिहार बोर्ड के मैट्रिक 2020 के टॉप-10 और इंटरमीडिएट 2020 के टॉप-पांच विद्यार्थी मौजूद रहेंगे। इन सभी विद्यार्थियों को बोर्ड की तरफ से निमंत्रण भेजा गया है। बोर्ड की मानें तो कार्यक्रम का आयोजन ज्ञान भवन में किया जायेगा।
कार्यक्रम में शामिल होने वाले तमाम विद्यार्थियों को कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश बोर्ड की तरफ से दिया गया है। सारे विद्यार्थी मास्क पहनकर कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा हैंड सेनेटाइजर भी रखने का निर्देश दिया गया है। बोर्ड की मानें तो टॉपर को एक-एक लाख रुपये की राशि इनाम के तौर पर दी जायेगी। इसके अलावा टॉपरों को लैपटॉप भी दिया जायेगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal