हमारे देश में कई सारी अजीबोगरीब तरह की परम्पराएं निभाई जाती है. कई बार तो ऐसी परम्पराएं सामने आती है जिसके बारे में जानकर हर कोई दंग रह जाता है. ऐसे ही एक मंदिर के बारे में हम आपको आज बता रहे हैं. जिस मंदिर के बारे में हम आपको बता रहे हैं वहां की खास बात ये है कि यहाँ पर मिर्ची से अभिषेक किया जाता है. जी हाँ… सुनकर आप भी हैरान हो गए ना लेकिन ये सच है. ये मंदिर दक्षिण भारतमें मौजूद है जो दुनियाभर में मशहूर है.
ऐसा कहा जाता है कि सभी रोगों से दूर रहने के लिए यहाँ पर मिर्ची से अभिषेक किया जाता है. ये मंदिर वर्ना मुथु मरियम्मन मंदिर है जो कि तमिलनाडु के सबसे बड़े जिले वेलुप्पुरम में है. मंदिर विश्व प्रसिद्ध ऑरोविले इंटरनेशनल टाउनशिप के पास एक गांव इद्यांचवाडी में स्थित है. इस मंदिर में हर साल ही 8 दिनों तक ऐसा त्योहार मनाया जाता है जिसमें कि लाल मिर्ची का अभिषेक होता है और इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. ऐसा कहा जाता है कि ये अभिषेक लोगों के स्वस्थ रहने की कामना के लिए किया जाता है.
जी हाँ… इसमें तीनों को लाल मिर्च के लेप से स्नान कराया जाता है और फिर बाद में इन्हें मिर्च का लेप खिलाया भी जाता है. अंत में लोगों को नीम के पानी से स्नान करवाकर मंदिर के अंदर ले जाया जाता है. मंदिर में जाने के बाद लोगों को जलते हुए अंगारों पर चलना होता है. ऐसा कहा जाता है कि ये परंपरा करीब 85 सालों से निभायी जा रही है.