फ्रांस का दूल्हा अपने परिवार के साथ सोमवार को रायबरेली पहुंचा और यहां की रहने वाली नीति बेदी से हिंदू रीति-रिवाजों से शादी रचाई। यह शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है।
इस दौरान एक दूसरे के परिजनों को रीति रिवाज समझाने के लिए ट्रांसलेटर का सहारा लिया गया। दोनों के परिवारीजन काफी खुश नजर आ रहे थे। अलग-अलग समाज से होने के बावजूद विवाह में दोनों पक्षों की तरफ से खूब हंसी मजाक किया गया।
दरअसल, रायबरेली की रहने वाली नीति बेदी 2019 से फ्रांस में एक सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत है। फ्रांस के रहने वाले सिल्वा मार्टिन भी यहीं कार्यरत हैं। दोनों करीब आए और शादी करने का निर्णय लिया।
मंगलवार को मार्टिन और नीति ने हिंदू रीति रिवाज से शादी की रस्में पूरी की। रस्मों को एक दूसरे के परिवार को समझाने के लिए ट्रांसलेटर की मदद ली गई।
दूल्हे के साथ-साथ उसके माता-पिता ने भी आचार्य के द्वारा बताए गए रीति रिवाजों का मुस्कराहट के साथ पालन किया। पूरे क्षेत्र में यह विवाह चर्चा का विषय बना हुआ है।